उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… गोदाम में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया क्षेत्र में शनिवार सुबह एक गोदाम से युवक का शव बरामद हुआ। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मनोज, निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है, जो उक्त गोदाम में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश से तबाही...भूस्खलन से मलबे में दबी बस और ट्रक

जानकारी के अनुसार, गोदाम स्वामी मोहित गुप्ता को सुबह जानकारी मिली कि गोदाम परिसर में मनोज का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीपी नगर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोदाम स्वामी मोहित गुप्ता के अनुसार, संभावना है कि मनोज की मौत छत से गिरने के कारण हुई हो, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा... कार नदी में समाई, एक ही परिवार के चार लोग लापता

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह है।

इधर, मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताते हुए पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि मनोज पूरी तरह स्वस्थ था और किसी प्रकार की मानसिक या शारीरिक परेशानी से नहीं जूझ रहा था, ऐसे में उसकी अचानक मौत सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... हल्द्वानी समेत इन स्थानों में बदले एसडीएम

फिलहाल पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में