उत्तराखंड की देहरादून में हुए भीषण हादसे में छह दोस्तों की मौत के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। पुलिस ने अब उसे सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वह घबरा गया था और नंबर प्लेट उखाड़कर भाग गया था।
चालक के अनुसार, वह कौलागढ़ जा रहा था जब अचानक कंटेनर में जोर का झटका लगा और उसने गाड़ी रोक दी। पीछे देखा तो लाशें बिखरी हुई थीं। चालक ने बताया कि वह बड़ी गाड़ी का चालक था और इसलिए वह घबरा गया था।
बड़ी गाड़ी मेरी थी मैं ही फसूंगा यह सोचकर घबरा गया था साहब… और नंबर प्लेट उखाड़कर वहां से भाग गया। हादसे के बाद के इस वाकये को चालक ने पुलिस के सामने बताया। फिलहाल पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है। दरअसल, हादसे के बाद से कंटेनर के कुछ रहस्य अनसुलझे थे। कंटेनर का मालिक कौन है यह बात को पुलिस ने अगले ही दिन पता कर ली थी।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। चालक की गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि कंटेनर की हालत बेहद खराब थी और इसमें कई कमियां थीं।