उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य

बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता………उत्तराखंड में भी अलर्ट, प्रवासी पक्षियों को लेकर होगा यह काम

खबर शेयर करें -

केरल में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ऊधमसिंह नगर ने सभी वेटनरी ऑफिसरों को प्रवासी पक्षियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पशु चिकित्सकों को विभिन्न पक्षियों के सैंपल लेने के लिए भी कहा है। सैंपल एकत्र करने के बाद उन्हें रुद्रपुर स्थित पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के माध्यम से भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप

केरल में बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग के अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा (एच-5एन-1) वायरस मुर्गी, कबूतर, कौवा, बतखों समेत किसी भी पक्षी से इंसानों में भी फैल सकता है। इसको देखते हुए पशुपालन विभाग जलाशयों के पास प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी कर रहा है।

प्रवासी पक्षियों के संपर्क में आने और उनकी बीट से भी यह वायरस अन्य पक्षियों में फैल जाता है। बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं बनाई गई है। यही वजह है कि वायरस को खत्म करने के लिए पक्षियों को मारना ही विकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर फिर प्रहार.....रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया ये भ्रष्ट अफसर

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडे ने बताया कि वायरस की पुष्टि करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद पक्षियों की सीरो सैंपलिंग की जाएगी। सीरो सैंपलिंग में यह देखा जाता है कि पक्षी के शरीर में एंटीबाडी बन रहे हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

सैंपल जांच में पक्षियों में वायरस की पुष्टि होती है तो उसके एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां प्रवासी पक्षी आते हैं। सीवीओ पांडे ने बताया कि पशु चिकित्सक प्रवासी पक्षियों की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में