हल्द्वानी। एआईआरआीबीईए के आह्वान पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ अपने आठ सूत्रीय मांगो को लेकर शुक्रवार 23 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दिन उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ द्वारा अपने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल रोड में सुबह 10 बजे से प्रोटेस्ट का आयोजन किया जाएगा। कर्मचारियों में विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
ये हैं मांगे
1- राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना
2- समुचित मानव शक्ति नियोजन– प्रोन्नति नीति में संशोधन एवं 30000 रिक्तियों की तत्काल नई भर्ती
3- दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण
4- सेवा नियमावली एवं सभी अवकाश नियमों में संशोधन
5- वेतन ढांचे में पूर्ण समानता सहित IBA वार्ता में भागीदारी
6- 2018 तक सभी को पेंशन समानता
7- कंप्यूटर इंक्रीमेंट एवं मृतक आश्रित नियुक्तियों का समुचित क्रियान्वयन
8- सेवा नियमावली के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान