हल्द्वानी। दूसरे राज्यों से नौकरी का झांसा देकर युवतियों को उत्तराखंड लाना और हल्द्वानी में देह व्यापार में धकेलने के दो महिला आरोपियों समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चारों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। पुलिस ने गैंग चार्ट बनाकर डीएम की संस्तुति के लिए भेजा था, जिसकी अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तीन सप्ताह पहले हीरानगर चौकी क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। मौके से पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली स्थित 24 परगना निवासी तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उर्फ अनारुल शेख उसकी साथी शरीफा बेगम, सकलेन शेख और फैजल खान को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक तान्या शेख गैंग की सरगना है। पश्चिम बंगाल से युवतियां लाने के बाद तान्या और शरीफा के साथ रखी जाती हैं। सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी की ओर से आरोपियों का गैंग चार्ट बनाकर डीएम और एसएसपी की संस्तुति के लिए भेजा गया था। शनिवार को इसकी अनुमति मिलने के बाद देर रात चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।