उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला… इन भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुए ये आदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने सरकारी भर्तियों को लेकर एक अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी विभागों में संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतन, अंशकालिक, नियत वेतन और तदर्थ आधार पर की जाने वाली भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

मुख्य सचिव ने सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में इन माध्यमों से नियुक्तियां न की जाएं। यदि किसी अधिकारी द्वारा इस निर्देश का उल्लंघन कर आउटसोर्स या संविदा के माध्यम से नियुक्ति की जाती है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसे उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई...चलते टैम्पो में महिला से दरिंदगी, ये है मामला

आदेश में कहा गया है कि विभागों में मौजूद रिक्त नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से चयन आयोगों को अधियाचन भेजें ताकि समयबद्ध भर्ती सुनिश्चित हो सके। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया की नियमित समीक्षा भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल शिक्षा में बड़ा एक्शन... शिक्षकों पर गिरेगी गाज, ये होंगे बड़े बदलाव

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि 27 अप्रैल 2018 और 29 अक्तूबर 2021 को जारी पूर्व शासनादेश अब संशोधित माने जाएंगे। पहले इन आदेशों का उद्देश्य शासकीय कार्यों को सरल बनाना और मितव्ययिता सुनिश्चित करना था, लेकिन इसका दुरुपयोग होने लगा। कई विभागों ने नियमित चयन के बावजूद आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती की, जो बाद में न्यायालय से स्थगन आदेश (स्टे) लेकर आए। इससे नियमित नियुक्तियों में अड़चनें आईं और न्यायालय की अवमानना की स्थिति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

आदेश में यह भी कहा गया है कि संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर न्यायालयों में याचिकाएं दायर कर रहे हैं, जिससे शासन को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इन सब स्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्पष्ट निर्णय लिया है कि अब किसी भी स्थिति में नियमित रिक्तियों के सापेक्ष इन माध्यमों से भर्तियां नहीं की जाएंगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में