उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई…….इस गैंग के कुख्यात ईनामी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चार साल पहले उत्तराखंड में ज्वैलरी लूट में वांछित था ईनामी अभियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ईनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। करण शिवपुरी गैंग के इस सदस्य पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। वह प्रेमनगर देहरादून में घटित ज्वैलरी लूट की घटना में वांछित था। साथ ही दिल्ली के कुख्यात गैंग को हथियार सप्लाई करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2019 में थाना प्रेमनगर में घटित ज्वलैर्स से हुई लूट की घटना में वांछित अपराधी शिवेन्द्र उर्फ शिव्वी को एसटीएफ टीम द्वारा दो फरवरी को थाना नरेला दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर 2019 को थाना प्रेमनगर, देहरादून क्षेत्र में स्थित देवेन्द्र कुमार, ज्वैलर को उसकी ज्वैलर्स की दुकान में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा ज्वैलरी दिखाने को कहा गया। उनकी संदिग्ध गतिविधि देखते हुये ज्वैलर ने सोना दिखाने को मना कर दिया, जिस पर उनके द्वारा पिस्टल दिखाकर लाॅकर खोलने को कहा और उस पर फायर झोंक दिया था, जिसमें देवेन्द्र बाल-बाल बच गया और लाकॅर से करीब डेढ़ किलो सोना और 02 लाख रूपये लूट कर भाग गये थे। इस घटना में शामिल कुख्यात डकैत करण शिवपुरी एवं सोनू यादव निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।

गिरफ्तारी के वक्त अभियुक्तगणों से करीब आधा किलो सोना बरामद किया गया था। इस अभियोग में दो अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य अभियुक्त सूर्यप्रकाश सोनी, सतीश कुमार, सुमित यादव को भी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त करण शिवपुरी आदि पर उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों में लूट के कई अभियोग पंजीकृृत है। अपराधियों द्वारा इस घटना में लूटे गये सोना अपने साथी अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी निवासी कराला दिल्ली को देना प्रकाश में आया था। पुलिस द्वारा दबिश के दौरान उक्त अपराधी फरार हो गया था। जो घटना से अब तक फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड.....दो मंजिला आवासीय गौशाला में लगी आग, 14 पशु जिंदा जले

एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा उक्त अपराधी शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी के सम्बन्ध में लागातार पतारसी सुरागरसी की गई तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मैनुवली वर्क करते हुये 02 फरवरी को नरेला बाजार, बैंक आफ इण्डिया के सामने से थाना नरेला जिला उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पेशे से वकील है तथा दिल्ली कोर्ट में वकालत का काम करता है। जिससे वह दिल्ली का कुख्यात नीरज बवाना गैंग के साथ-साथ अन्य गिरोह के सम्पर्क में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला

वकील होने के कारण कोई उस पर शक नहीं करता था। वह ऐसे कुख्यात अपराधियों को हथियार सप्लाई करना और उनके द्वारा लूटे गये सोना व कीमती सामान को खरीदने-बेचने का काम करने लगा। अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी को दिल्ली के कराला थाना में करीब 5 पिस्टल और 600 कारतूस के साथ पूर्व गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र रौतेला, उपनिरीक्षक विघादत्त जोशी, हे0का0 बिजेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल महेन्द्र नेगी, सॅजय कुमार, सन्देश यादव व कांस्टेबल, मोहन असवाल शामिल थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में