उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अनियमितताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऊधमसिंह नगर के दोराहा बाजपुर में अनियमितताएं पाए जाने के कारण स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अनमोल हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हेल्थ केयर को सील कर दिया है।
शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर उपजिला चिकित्सालय बाजपुर के सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
जांच में सामने आया कि अनमोल हॉस्पिटल नियमों के खिलाफ संचालित हो रहा था, जिसमें न तो लाइसेंस था और न ही चिकित्सकों सहित आवश्यक मानक पूरे किए गए थे। वहीं, जीवन ज्योति हेल्थ केयर का लाइसेंस भी एक महीने पहले समाप्त हो चुका था और उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया था। इन वजहों से दोनों अस्पतालों को तत्काल सील कर दिया गया।
इसके अलावा, नगरीय क्षेत्र में एक निजी अस्पताल द्वारा प्रसव का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को जांच टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अस्पताल बंद मिला। सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि टीम फिर से अस्पताल की जांच के लिए जाएगी और अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।