निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव के बीच बड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। सपा द्वारा वोटर कार्ड चेक किए जाने की शिकायत के बाद अब तक सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सपा की शिकायत के बाद, चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही निर्देश जारी किया था कि पुलिसकर्मी किसी के वोटर कार्ड की जांच नहीं करेंगे और महिलाओं से हिजाब हटाने का भी निर्देश नहीं दिया जाएगा। इसके बावजूद, कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा वोटर कार्ड चेक किए जाने और महिलाओं के हिजाब हटाने की घटनाएं सामने आईं।
सपा की शिकायत के बाद, आयोग के निर्देश पर मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और कानपुर की सीसामऊ में पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर में दो और कानपुर में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयुक्त से भी इस मामले में बात की और आशंका जताई कि और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वोटर कार्ड की चेकिंग केवल मतदानकर्मी ही करेंगे, जबकि पुलिसकर्मी सिर्फ शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और चुनाव आयोग इसे गंभीरता से ले रहा है।