उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम पिथौरागढ़ सस्पेंड

डीएम का बड़ा एक्शन….राजस्व उपनिरीक्षक निलंबित, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लापरवाही का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने राजस्व उप निरीक्षक  प्रेमा विष्ट को गंभीर अनुशासनात्मक मामलों के चलते निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब प्रेमा विष्ट ने बिना किसी सूचना के, अपने निर्धारित कार्यों से अनुपस्थित रहने की सूचना दी।

उप जिलाधिकारी डीडीहाट द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रेमा विष्ट को 17 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान एल.एस.एम. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए तैनात किया गया था। इसके बावजूद, वह निर्दिष्ट तिथियों पर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  मातम में बदली खुशियां.....शादी में गोली लगने से बच्चे की मौत, मचा कोहराम

प्रेमा विष्ट को दूरभाष पर निर्वाचन कार्य में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने उन निर्देशों का पालन नहीं किया। इसके अलावा, वह क्षेत्र बुंगाछीना के ग्राम पथरौली में गेहूँ के क्राप कटिंग के लिए भी निर्धारित कार्यों को समय पर संपन्न नहीं कर पाईं, जिससे फसल कट जाने पर अन्य ग्रामों में स्थानांतरित कर क्रॉप कटिंग कार्य कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता....वायरल कर दी वीडियो, पति-पत्नी गिरफ्तार

तहसीलदार देवलथल ने प्रेमा विष्ट को अनुपस्थिति के कारण स्पष्ट करने के लिए निर्देशित किया, लेकिन वह संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं कर सकीं। लगातार निर्देशों के बावजूद, वह 17 अप्रैल 2024 से बिना सक्षम अनुमति के अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहीं।

इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी ने उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 की नियम-4 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में प्रेमा विष्ट को तहसील कार्यालय डीडीहाट में सम्बद्ध किया गया है और उन्हें बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित न रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छलकाएं जाम आईये..... हाउस पार्टी में रेड, 17 युवतियों समेत 40 गिरफ्तार

इस प्रकरण की विभागीय कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें निर्धारित आरोपों के संबंध में एक माह के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में