उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। यह घटना डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास की है, जहां श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से मरीज को लेकर देहरादून जा रही एंबुलेंस में अचानक आग भड़क उठी।
जैसे ही आग लगी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग की भनक लगते ही मरीज को तुरंत दूसरी व्यवस्था से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एंबुलेंस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।
फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि एंबुलेंस में आग लगने की असली वजह क्या थी।