देहरादूनः उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के चमोली के बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के बाद अब उनकी विधानसभा के सदस्यता समाप्त हो गई है।
दल बदल कानून के तहत अब विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द की गई है। जिसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल राजेंद्र भंडारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने का अनुरोध किया।
विधानसभा के उप सचिव लेखा हेम चंद्र पंत की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि राजेंद्र भंडारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है।