उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हिल दर्पण

उत्तराखंड में हत्या से फैली सनसनी… गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरा घटनाक्रम हरिद्वार जिले के लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव हस्त मौली में बीती रात सामने आया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय मलकान उर्फ मल्खराज पुत्र महेंद्र, निवासी हस्त मौली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मलकान को दो गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिकों के हक पर डाका!...रिश्वतखोर अफसर रंगेहाथ गिरफ्तार

घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है, जब अधिकांश ग्रामीण गहरी नींद में थे। गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग जागे, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र शाह एवं चौकी प्रभारी समीप पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा... खाई में गिरी बुलेरो, युवक की मौत

पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल...शासन ने इस अधिकारी का किया तबादला

थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और पुलिस को जांच में सहयोग करें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में