अजब- गजब क्राइम बागेश्व राष्ट्रीय हिल दर्पण

गजब का बैंक मैनेजर… डकार गया हजारों के देसी मुर्गे, पैसे भी हजम

खबर शेयर करें -

हैरान कर देने वाले मामले में  एक बैंक मैनेजर लोन पास करने के लिए 39,000 रुपये के देसी मुर्गे खा जाने और 10 फीसदी कमिशन के तौर पर हड़पने का आरोप लगा है। यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बैंक के मैनेजर का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है।

एक किसान ने एसडीएम को दी शिकायत में कहा कि मस्तूरी स्थित एसबीआई के मैनेजर ने उसे 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की। शिकायत के मुताबिक, किसान ने उसे लोन की रकम का 10 फीसदी कमिशन के तौर पर एडवांस में चुका दिया। इतना ही नहीं बैंक अधिकारी उससे 39,000 रुपये के देसी मुर्गे भी खा गया। फिर भी लोन पास नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... गरज के साथ बरसेंगे मेघ, इन जिलों के लिए अलर्ट

इंडिया टुडे के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा निवासी किसान रूपचंद मनहर लगातार बैंक मैनेजर से लोन पास करने की गुहार लगाते रहे। बैंक मैनेजर ने जब लोन पास करने से इनकार कर दिया तो रूपचंद मनहर के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह 12 लाख रुपये लोन के लिए 10 परसेंट के हिसाब से कमीशन एडवांस में ही दे चुके थे। खुद को ठगा जाने पर रूपचंद एसडीएम के पास पहुंचे और फरियाद लगाई। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ऐक्शन नहीं लिया तो जान दे देंगे।

रूपचंद मनहर का आरोप है कि वह अपने पोल्ट्री कारोबार को बढ़ाने के लिए मस्तूरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेने की योजना बना रहे थे। उन्होंने इस योजना को साकार करने के लिए बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी से लोन पास करने की गुहार लगाई। इस पर बैंक मैनेजर ने कथित तौर पर लोन मंजूर करने के लिए उनसे हर शनिवार को एक देसी मुर्गे की डिमांड की। साथ ही 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट के हिसाब से कमीशन भी मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक... छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

रूपचंद मनहर का दावा है कि उन्होंने अपनी मुर्गियां बेचकर दो महीने के दौरान आरोपी बैंक मैनेजर को कमीशन के रुपये एडवांस में चुका दिए। उनका आरोप है कि आरोपी ने लोन देने के बहाने हर शनिवार को देशी मुर्गे की डिमांड की और करीब 39,000 रुपये का मुर्गा खा गया। रूपचंद मनहर का दावा है कि आरोपी 38,900 रुपये का मुर्गा खा गया है जिसकी रसीद भी उनके पास है।

यह भी पढ़ें 👉  BJP नेता की निर्मम हत्या... किडनैप कर घर से ले गए और रेत दिया गला

 

रूपचंद मनहर ने शिकायत में कहा है कि आरोपी लोन पास करने से मुकर रहा है। आरोपी बैंक मैनेजर की ओर से की गई इस धोखाधड़ी से वह परेशान है। शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई है। रूपचंद ने बैंक मैनेजर के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है और रुपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने लिखित शिकायत में कहा है कि यदि बैंक मैनेजर से मुझे रकम वापस नहीं दिलाई जाती मैं 2 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। यदि न्याय नहीं मिला तो जहर पीकर या पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लूंगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी