उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

सुरक्षा मानकों की अवहेलना… प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, एक और FIR

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जनहित के कार्यों में नियमों की अनदेखी और सुरक्षा से खिलवाड़ पर प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसके तहत संबंधित विभागों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में राजधानी देहरादून के  रिस्पना से धर्मपुर चौक माता मंदिर रोड और चंचल स्वीट से फाउंटेन चौक मार्गों (कुल लंबाई 2.820 किमी) पर चल रहे उत्तराखंड क्लाइमेट रिसीलियंट पावर सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (UCRPSD) के तहत किए जा रहे कार्यों में सुरक्षा और नियमों की अनदेखी करने पर एक और मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से दहला उत्तराखंड... पिता और पुत्र की निर्मम हत्या, दहशत

यह परियोजना एडीबी द्वारा वित्त पोषित है और इसका उद्देश्य देहरादून शहर के मुख्य मार्गों पर उपरगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत करना है। कार्यदायी संस्था के तहत ठेकेदार ओईआई लिमिटेड (लॉट 1) को रोड कटिंग के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी। हालांकि, इस अनुमति में दिए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य किए जा रहे थे, जिससे नागरिक सुरक्षा खतरे में पड़ने के साथ-साथ यातायात की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रिस्पना से धर्मपुर चौक और चंचल स्वीट से फाउंटेन चौक तक सड़क कटाई की अनुमति में प्रदत्त शर्तों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। इस संबंध में नेहरू कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा...कड़ी चौकसी, लापरवाही पर होगा एक्शन, फेक न्यूज पर कड़ी नजर

संबंधित एजेंसियों को कार्य करने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करने की स्पष्ट हिदायत दी गई थी, लेकिन उन्होंने इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए काम किया, जिससे आम जनता को असुविधा हुई और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। इस लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन एजेंसियों की कार्य अनुमति तीन महीने के लिए निलंबित कर दी है। साथ ही, सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... अब शुरू होगा बारिश का दौर, जानें ताजा अपडेट

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी विकास कार्य के दौरान निर्धारित सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य है। निर्माण कार्य के बाद सड़क को समतल करना और मलबा हटाना भी आवश्यक है, ताकि कोई दुर्घटना न हो। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जनसुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में