उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं

हल्द्वानी–रुद्रपुर हाइवे में हादसा…तेज रफ्तार ने ली एक और जान, दो गंभीर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-109) पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेक पोस्ट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी का दुग्ध वाहन सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में आगे चल रहे 18 टायर वाले ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम, धोखा और हत्या!... नाबालिग प्रेम कहानी बनी खौफनाक मौत की दास्तान

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दो घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान उत्तराखंड!... अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

 

वहीं, एक युवक करीब आधे घंटे तक क्षतिग्रस्त वाहन में फंसा रहा और समय पर बाहर न निकल पाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

घटना के चलते बरेली रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।

यह भी पढ़ें 👉  "बचाने गया... खुद भी न बच सका"- पति-पत्नी गंगा में बहे, अब तक लापता

 

मौके पर पहुंची महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया और यातायात को सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

 

यह हादसा एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को लेकर कई सवाल खड़े करता है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में