उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

हिल कटिंग के दौरान हादसा….. गांव में घुसा मलवा और बोल्डर, मची अफरातफरी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के पास हुई हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और बोल्डर गांव में गिर गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि उस समय प्रभावित क्षेत्र में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, बोल्डरों ने मकान का गेट, दरवाजे और खिड़कियां तोड़ डाली, और गांव का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप

यह घटना तब घटी जब बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर गांव के ऊपर चट्टान की कटिंग की जा रही थी। बृहस्पतिवार को कटिंग के दौरान अचानक बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे के साथ-साथ गांव की ओर लुढ़क गए। इनमें से कुछ बोल्डर एक घर के अंदर भी जा घुसे।

खीम सिंह पंवार, जिनके घर में बोल्डर घुसे, ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। घर के गेट, दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं और गांव का पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से क्षतिपूर्ति की मांग की है और आरोप लगाया कि सड़क कटिंग के दौरान सुरक्षा के कोई मानक नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  फेक आईडी से प्रेम जाल.....किशोरी से मिलने पहुंचा रिहान, ऐसे खुला राज

स्थानीय लोग भी इस घटना से नाराज हैं और कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के इस तरह की जोखिमपूर्ण गतिविधियां चल रही हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  घर के रहे न घाट के..... पहली पत्नी त्यागी तो दूसरी दोस्त संग भागी, बच्चे भी गए

इस मामले पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क कटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान और हादसा रोका जा सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में