उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

थार-स्कार्पियो, हूटर और स्टाइल… रौब दिखाने निकले थे ‘गाड़ी वाले बाबू’, पुलिस ने बजाई तगड़ी तालियाँ!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिस से अभद्रता और सड़क पर हूटर बजाकर दबदबा दिखाने की कोशिश कुछ युवकों को महंगी पड़ गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लग्जरी गाड़ियां सीज कीं और 10 युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम व पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि वाहन संख्या UP32PY9611 (स्कार्पियो), UP32PU5011 (थार) और UP32NX0777 में सवार कुछ लोग मंगोली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और सड़क पर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में वाहन चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सनसनीखेज!...नहर से मिला युवक का शव, इतने दिन से था लापता

सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। दो वाहन मौके पर ही रोक लिए गए, जबकि एक थार वाहन तेज गति से फरार हो गया। बैलपड़ाव पुलिस ने पीछा कर उस वाहन को भी रोक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एक नाम, सैकड़ों सिम...किराए के मकान में साइबर अपराध का अड्डा! ऐसे फूटा भांडा

पूछताछ के दौरान सामने आया कि तीनों लग्जरी गाड़ियों में सवार युवक सड़क पर हूटर बजाकर रौब झाड़ रहे थे और रोकने पर पुलिस से बदतमीजी पर उतर आए। सभी ने मिलकर पुलिस के साथ अभद्र भाषा और व्यवहार किया और बाद में भागने की कोशिश की।

कालाढूंगी पुलिस ने समय रहते बैरिकेडिंग कर सभी वाहनों को रोका और मौके पर ही तीनों गाड़ियों को सीज कर थाने में खड़ा किया। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया और आरोपितों से माफीनामा भी लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘भविष्यवाणी गैंग’...ठगी का था पूरा स्क्रिप्टेड ड्रामा, अब पुलिस ने गिराया पर्दा!

पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि कानून का उल्लंघन, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, हूटर का दुरुपयोग और पुलिस से अभद्रता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में इस तरह की किसी भी हरकत पर और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में