उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति हिल दर्पण

‘मंदिर मेरे नाम का है’!… अभिनेत्री के दावे पर बवाल, धार्मिक संगठनों में आक्रोश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के निकट स्थित उर्वशी मंदिर को लेकर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा  दिया गया बयान विवादों में घिर गया है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि यह मंदिर उनके नाम पर समर्पित है और श्रद्धालु वहां उनके नाम पर पूजा-अर्चना करते हैं।

इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उत्तराखंड के धार्मिक संगठनों और तीर्थपुरोहितों में आक्रोश फैल गया है। बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अभिनेत्री का दावा पूर्ण रूप से भ्रामक और ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस जिले में इन अफसरों के हुए बंपर तबादले

पूर्व धर्माधिकारी के अनुसार, उर्वशी मंदिर का संबंध माता सती और शक्तिपीठ परंपरा से है। उन्होंने बताया, “जब माता सती ने अग्निकुंड में आत्मबलिदान किया था, तब उनके अंग धरती पर विभिन्न स्थानों पर गिरे थे। इन्हीं स्थानों पर 108 शक्तिपीठों की स्थापना हुई, जिनमें से एक यह मंदिर भी है।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, गरजा बुल्डोजर

उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भी अभिनेत्री के बयान पर गंभीर आपत्ति जताई है। महासचिव डॉ. बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि यह बयान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने अभिनेत्री से बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...तेज रफ्तार उप खनिज से लदे ट्रक ने ली युवक की जान, ग्रामीणों ने लगाया जाम

महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि अभिनेत्री ने माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

वायरल वीडियो में उर्वशी रौतेला यह भी कहती नजर आती हैं कि वह दक्षिण भारत में काम कर रही हैं और चाहती हैं कि वहां भी उनके नाम का मंदिर बने। इस टिप्पणी को लेकर भी धार्मिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में