तहसीलदार के सामने किसान की पिटाई का मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी के अमेठी जिले के बताए जा रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी एक किसान की पिटाई कर रहे हैं। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार का असली “किसान सम्मान” बताया और कहा कि यह सरकार हमेशा से किसानों और गरीबों के खिलाफ रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि अमेठी के तिलोई क्षेत्र के वतिया गांव में एक किसान अपने बैंक लोन की रिकवरी को लेकर तहसीलदार से बातचीत कर रहा था। किसान ने यह वादा किया था कि वह कुछ समय में कर्ज चुका देगा, लेकिन मौके पर मौजूद रिकवरी टीम ने तत्काल पैसे जमा करने का दबाव डाला। इससे विवाद बढ़ गया, और सुरक्षाकर्मियों ने किसान की पिटाई शुरू कर दी। एक अन्य शख्स को भी पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया गया, और गाड़ी वहां से निकल गई।
इस घटना पर तहसीलदार ने अपनी सफाई में कहा कि यह पूरी घटना झूठी है और आरोप लगाया कि किसान ने ही सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।