उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

किशोरी से दुष्कर्म… फिर जबरन गर्भपात! ऐसे खुली परिवार और आशा वर्कर की करतूत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के एक क्षेत्र से 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म और फिर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी वृद्ध, उसके बेटे, एक महिला और एक आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 60 वर्षीय मुख्तार शाह को ‘अब्बा’ कहती थी। करीब दो माह पूर्व आरोपी ने किशोरी को घर बुलाकर कहा कि हरी मिर्च काटने में मदद करे। आरोप है कि जैसे ही किशोरी घर के अंदर पहुंची, मुख्तार ने उसे पकड़कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं के उतरवाए कपड़े!...विद्या के मंदिर में हुई शर्मनाक हरकत

घटना के बाद जब किशोरी को पेट में दर्द की शिकायत हुई, तो उसने अपनी मां के माध्यम से आरोपी की पुत्रवधू फईमा को बताया कि ‘अब्बा’ ने उसके साथ गलत काम किया है। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...जुलाई माह में दो सार्वजनिक अवकाश घोषित

परिजनों का आरोप है कि मुख्तार का बेटा सलमान किशोरी को लगातार धमकाने लगा। उसने कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। डर के माहौल में किशोरी को एक आशा कार्यकर्ता की मदद से आरोपी महिला के संपर्क में लाया गया। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी को काशीपुर ले जाकर जबरन गर्भपात की दवा खिला दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए मुख्तार शाह, उसके बेटे सलमान, आरोपी महिला और आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच के दौरान इन सभी की भूमिका स्पष्ट हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोरी को चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है और उसे पूरी सुरक्षा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत... भूस्खलन से सड़कें बंद, चारधाम यात्रा बाधित

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मामला संवेदनशील है और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, गर्भपात कराने और बाल यौन अपराध कानून (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में