उत्तराखंड में शराब के नशे में धुत सिक्योरिटी गार्ड का तांडव सामने आया है। रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में देर रात हंगामे से रोकने पर गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक दिखाकर स्थानीय लोगों को डराने की कोशिश की, जिसके बाद गार्ड और लोगों के बीच झड़प हो गई।
इस दौरान गार्ड की बंदूक से गोली चल गई, जो जमीन पर गिर गई, और किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गार्ड ने भाजपा कार्यकर्ता रामधारी गंगवार के सिर पर बंदूक की नाल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने गार्ड की बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान गार्ड ने एक पुलिसकर्मी के हाथ को भी दांत से काट लिया। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समाजसेवी सुशील गाबा और पार्षद एम पी मौर्य सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और घायल भाजपा कार्यकर्ता रामधारी गंगवार का हालचाल लिया। उन्होंने पुलिस से गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गार्ड को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।