उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

टल्ली चालक की दबंगई…..तोड़ा बैरियर, फाड़ दी दरोगा की वर्दी, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे में धुत कार चालक ने बैरियर में टक्कर मारकर पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। यह घटना राजधानी दून के बड़ोवाला पुल पर चेकिंग के दौरान हुई। नशे में धुत एक कार चालक ने पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी और इसके बाद ड्यूटी पर तैनात दरोगा के साथ मारपीट की। आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। घटना के वक्त आरोपी के साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी कार में बैठी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस....युवक पर झोंके फायर, दो आरोपी गिरफ्तार

पटेलनगर थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार, 8 नवंबर की रात को उप निरीक्षक अशोक कुमार और सिपाही सतीश गोस्वामी बड़ोवाला पुल पर बैरियर ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 9:40 बजे एक सफेद ब्रेजा कार ने बैरियर से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद, एक अन्य कार के चालक दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बैरियर से टकराने वाली कार ने पहले उसकी गाड़ी को भी टक्कर मारी थी और फिर उसे रुकने का इशारा करने पर आरोपी चालक भागने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  छात्राओं से छेड़छाड़.....चरम पर नशे का कारोबार, ये स्थान असुरक्षित

पुलिस ने बैरियर पर टक्कर मारने वाले वाहन को रोकने की कोशिश की, जहां चालक ने अपना नाम प्रशांत भंडारी निवासी नत्थुवाला, नेहरू कॉलोनी बताया। जांच में पाया गया कि आरोपी नशे में था और उसके साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी। नशे की हालत में वह बेकाबू हो गया और पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा। प्रशांत ने उप निरीक्षक अशोक कुमार के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें पैरों और पीठ में चोटें आईं। इसके अलावा आरोपी ने बैरियर को धक्का मारकर उप निरीक्षक की वर्दी भी फाड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  LKG की छात्रा से गंदी हरकत..... मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, ऐसे सिखाया सबक

आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। घायल उप निरीक्षक ने प्रेमनगर अस्पताल में अपना मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित के परिजनों को बुलाकर बच्ची को उनके हवाले किया और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और शारीरिक हमला करने की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में