उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

तालिबानी सजा!…युवक को अर्धनग्न कर पीटा, मुंह में ठूंसी गई बंदूक, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। युवक के हाथ बांध दिए गए थे और उसे जमीन पर लिटाकर बुरी तरह से मारपीट की गई। इसके साथ ही उसके मुंह में बंदूक की नाल डालकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जब धरती फटती है...पानी बहता है और घर ख़ामोश हो जाते हैं…

बताया जा रहा है कि यह घटना हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुड़लाना गांव में 3 सितंबर को हुई, जब गांव के कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे न केवल अपमानित किया गया, बल्कि गंभीर शारीरिक हिंसा का भी शिकार बनाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी युवक के साथ की गई क्रूरता को देख लोग इसे “तालिबानी सजा” कहकर निंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के नए पार्क...शहर में फिर लौटेगी हरियाली और खुशियों की बहार!

वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच मंगलौर क्षेत्राधिकारी (CO) विवेक कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

CO विवेक कुमार ने बयान में कहा, “कोई भी नागरिक कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। यदि किसी पर शक हो तो पुलिस को सूचना देना ही एकमात्र सही रास्ता है। इस तरह की हिंसात्मक घटनाएं समाज में डर और अराजकता फैलाती हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  उसने खुद को खो दिया… तुम्हें बनाने के लिए!

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पीड़ित युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में