टॉपर के स्कूल पर संशय……….उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं परीक्षा का है मामला, अब होगी जांच
उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा की टॉपर प्रियांशी रावत का डमी स्कूल से परीक्षा देने का मामला तूल पकड़ गया है। शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली इस छात्रा ने जिस स्कूल से पढ़ाई की, उसकी 10वीं की मान्यता तक नहीं है। ऐसे में मामले की जांच की जाएगी। जेबीएसजीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने […]








