ऑडिट कक्ष विवाद…पालिकाध्यक्ष से तकरार, पुलिस बुलाने पर तने सभासद
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मुख्यालय नैनीताल में नगर पालिका के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल के रवैये के खिलाफ तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और पालिका में पुलिस बुलाने के फैसले का विरोध किया। घटना नगर पालिका कार्यालय में चल रहे वार्षिक ऑडिट के दौरान हुई। सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी ऑडिट कक्ष […]








