जुलूस की आड़ में साजिश?… पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति तबाह; सीएम बोले– भरपाई करेंगे दंगाई!
उत्तराखंड के काशीपुर शहर के मोहल्ला अल्ली खां में बीते रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब करीब 400-500 लोगों की भीड़ ने “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाला। जब पुलिस ने इस जुलूस को रोकने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, […]









