‘न इलाज मिला, न एंबुलेंस’… बच्चा चला गया – अब 7 स्वास्थ्यकर्मियों पर एक्शन!
उत्तराखंड के बागेश्वर जिला अस्पताल में चिकित्सा लापरवाही के कारण डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। चमोली जिले के चिडंगा गांव निवासी सैनिक दिनेश चंद्र का बेटा शुभांशु जोशी 10 जुलाई 2025 को अचानक बीमार पड़ा। परिजन उसे लेकर ग्वालदम, फिर बैजनाथ अस्पताल होते हुए बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे। […]








