कुमाऊं पुलिस की बड़ी कामयाबी… 645 नशीले इंजेक्शन बरामद, ड्रग तस्करों को झटका
उत्तराखंड में कुमाऊं पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 17-18 अगस्त की रात गोला बाईपास रोड, स्लाटर हाउस के पास यात्री विश्राम गृह के समीप संदिग्ध ई-रिक्शा की जांच के दौरान 645 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड (2ml) इंजेक्शन बरामद किए। […]