भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीत लिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
एक तरफ भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने पर नजरें जमाए होगी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने का मौका जाया नहीं होने देना चाहेगी। दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला गंवाए बिना फाइनल तक पहुंची हैं। अब खिताब जीत कर वह अपने इस सफर को यादगार बनाना चाहेंगी। हालांकि महामुकाबले में निगाहें मौसम पर भी रहेंगी।
वहीं, भारतीय टीम के प्रशंसक दुआ कर रहे होंगे कि इस मैच में विराट कोहली का बल्ला बोले। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कोई टीम टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे चैंपियन नहीं बनी है। मगर इस बार दोनों टीमें इंडिया और साउथ अफ्रीका अपराजित रहकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल में इतिहास रचा जाना तय है।