इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी गुरुवार 27 मई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। रुकती-थमती बारिश के चलते टॉस का टाइम पहले ही डिले हो चुका है। लेकिन अच्छी खबर है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप कर रहे हैं। इस बीच पता चला है कि आठ बजकर तीस मिनट पर अंपायर्स ग्राउंड का इंस्पेक्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
खेल की परिस्थितियों में सबसे पहला बदलाव यह है कि दोनों टीमों को कितने ओवर खेलने चाहिए ताकि मैच का नतीजा निकाला जा सके। सुपर-8 तक तक यह था कि अगर मैच में बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम से खेल का नतीजा निकालने के लिए एक टीम को पांच ओवर खेलना जरूरी था। यानी अगर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल हुआ है तो लक्ष्य का पीछा कर रही टीम कम से कम पांच ओवर खेली हो तो नतीजे आएंगे।
हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए इसे बढ़ाकर 10-10 ओवर का कर दिया है। यानी नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। मान लीजिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 ओवर में कोई लक्ष्य देती है। दूसरी पारी के दौरान छह ओवर का खेल होता है और उसके बाद बारिश हो जाती है। आगे का खेल नहीं हो पाता है तो भारत-इंग्लैंड मैच रद्द हो जाएगा। वहीं, अगर छह की जगह 10.1 ओवर का भी खेल हुआ होगा और बारिश हो जाएगी, तो डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा आएगा।