उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम जन मुद्दे देहरादून स्थानान्तरण हिल दर्पण

आश्चर्यजनक… इस विभाग में फर्जी हस्ताक्षरों से किए ट्रांसफर! एक्शन की तैयारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सिंचाई विभाग में फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए तबादले किए गए। इस बार मामला सिंचाई सचिव के फर्जी हस्ताक्षरों से जुड़ा हुआ है, जो कई इंजीनियरों के तबादले के लिए इस्तेमाल किए गए। यह हैरान करने वाली बात है कि तबादला आदेश का पालन विभाग के मुख्यालय तक किया जा रहा था। लेकिन जैसे ही सिंचाई सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को इस फर्जीवाड़े का पता चला, उन्होंने तत्काल अपने हस्ताक्षरों से इनकार करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दसवीं पास निकला ठगों का ट्रेनर!...करोड़ों में होता था लेन-देन, ऐसे शिकार बनाता था गिरोह

यह मामला 31 जनवरी और 19 फरवरी को हुए तबादलों से जुड़ा है, जिनमें सिंचाई सचिव के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। तबादला आदेशों के तहत जिन इंजीनियरों को स्थानांतरित किया गया, उनमें चिरंजी लाल, सुमित कुमार और जयदीप जैसे सहायक अभियंता शामिल थे। आदेश का पालन सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय तक किया गया, लेकिन जब इंजीनियरों ने इस मुद्दे को सचिव के सामने उठाया, तो उन्होंने इन आदेशों पर हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया और मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश का नहीं पालन!... हाईकोर्ट हुआ सख्त, इन अफसरों को अवमानना नोटिस

सिंचाई सचिव ने इन तबादलों को रद्द कर दिया और संबंधित इंजीनियरों को उनकी पूर्व तैनाती पर वापस भेजने का आदेश दिया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इस फर्जीवाड़े के पीछे कौन है। यह भी गौरतलब है कि इससे पहले भी सिंचाई सचिव से जुड़ा एक पत्र वायरल हुआ था, जिसे बाद में गलत पाया गया और उस मामले में भी पुलिस को शिकायत की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज... भाजपा नेता ने पत्नी समेत चार लोगों पर बरसाईं गोलियां, तीन बच्चों की मौत

इस मामले में पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है और सिंचाई विभाग के संबंधित अनुभाग की भी जांच चल रही है। विभाग के एक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इससे पहले उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग में भी मंत्री के फर्जी हस्ताक्षरों से प्रमोशन का मामला सामने आया था, जिसमें मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में