उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे स्वास्थ्य हल्द्वानी हिल दर्पण

आयुक्त का औचक निरीक्षण… बेस अस्पताल में कॉकरोच की भरमार! मांगा स्पष्टीकरण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शनिवार को मुख्यमंत्री दीपक रावत के सचिव और आयुक्त दीपक रावत ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां अस्पताल की गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को बाल रोग विभाग में बेड पर कॉकरोच की शिकायत मिली, जो जांच में सही पाई गई। इस पर आयुक्त ने तत्काल अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा।

सीएमएस डॉ. के.के. पांडे ने बताया कि 1 मार्च से अस्पताल में कॉकरोच की समस्या थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसके साथ ही, अस्पताल में इस्तेमाल हो रही दवाइयां भी अप्रभावी थीं और उनकी खरीद के बिल भी उपलब्ध नहीं थे। इस गंभीर लापरवाही पर आयुक्त ने सीएमएस को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराई गई, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुट्टू के आटे से फूड प्वाइजनिंग... 90 से अधिक बीमार, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, हुई कार्रवाई

इसके अलावा, आयुक्त ने अस्पताल के शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, खासकर गर्मी के मौसम में संक्रमण के खतरे को देखते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड...मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में आग, कई वाहन स्वाहा

आयुक्त ने कहा, “यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसे पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ लिया जाना चाहिए।” उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी वार्डों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने कुमाऊं मंडल के सभी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में छिड़ा वाकयुद्ध!... पूर्व सीएम के बयान पर मची हलचल, भाजपा की नसीहत

आखिरकार, आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अव्यवस्था फिर से पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में