उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं खेल हिल दर्पण

शाबाश….38वें राष्ट्रीय खेल में सन्नी ने बढ़ाया मान

खबर शेयर करें -

सितारगंज: सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश के बावजूद, खूनसरा निवासी सन्नी यादव ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिवार, क्षेत्र और प्रदेश का नाम गर्व से रोशन किया। सन्नी की इस शानदार उपलब्धि पर पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े उनके पिता रमेश यादव को लगातार बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।

सन्नी का खेल के प्रति समर्पण बचपन से ही साफ था। ग्रामीण परिवेश और साधारण परिवार में पले-बढ़े सन्नी को हमेशा उनके पिता रमेश यादव का पूरा समर्थन मिला, जिन्होंने पग-पग पर उनका हौंसला बढ़ाया। उनका साथ और आशीर्वाद सन्नी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने, और सन्नी ने कड़ी मेहनत के बाद राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। सन्नी ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया, और सबसे पहले इस सफलता की सूचना उन्होंने अपने पिता को दी।

यह भी पढ़ें 👉  बोले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण... सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल मानव सेवा में समर्पित

पिता रमेश यादव यह खबर सुनकर भावुक हो गए, उनकी आंखों में आंसू थे और वह खुशी से भर गए। जैसे ही सन्नी की उपलब्धि की सूचना क्षेत्र में फैली, लोग रमेश यादव को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे। सन्नी की इस सफलता पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह, और क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी। इससे पहले सन्नी ने राजस्थान में प्रशिक्षक रनदेव मनास के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया था और तमिलनाडु तथा पंजाब में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

यह भी पढ़ें 👉  ये दीदी के नहीं मेरे पति हैं!.... जीजा संग भागी साली, हो गई तकरार

सन्नी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसएम पब्लिक स्कूल से की और फिर राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर सन्नी ने उत्तराखंड एथलीट छात्रावास में स्थान सुनिश्चित किया और पिछले पांच सालों से छात्रावास में रहकर अपनी शिक्षा और एथलेटिक्स की तैयारी कर रहे हैं। सन्नी का अगला लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है, और इसके लिए वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे अभ्यास करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... वार्षिक स्थानान्तरण को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

सन्नी की सफलता पर उनके पिता रमेश यादव के साथ-साथ परिजनों और गांव के प्रत्येक व्यक्ति में खुशी का माहौल है। सन्नी यादव को पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख पत्रकारों ने भी बधाई दी, जिनमें अविनाश श्रीवास्तव, हनीफ बाबा, दीपक भारद्वाज, नारायण सिंह रावत, धर्मेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, पूरन डसीला, राहुल कन्नौजिया और जयंत मंडल आदि शामिल हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में