उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल हिल दर्पण

गर्मी और जल संकट…डीएम ने जारी किया एक्शन प्लान, रहेंगी ये पाबंदियां

खबर शेयर करें -

नैनीताल। ग्रीष्मकाल में बढ़ती गर्मी एवं पेयजल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश 15 अप्रैल से 20 जून मानसून प्रारंभ होने तक जारी रहेंगे।

जल संस्थान के जिले के सभी चारों खण्डों नैनीताल,रामनगर,हल्द्वानीएवं लालकुआ के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि ग्रीष्मऋतु प्रारम्भ हो गई है तथा दिन-प्रतिदिन मौसम में गर्मी बढ़ रही है जिस कारण जल स्रोतों, नदियों, नहरों एवं तालाबों इत्यादि के जल स्तर में निरन्तर गिरावट आ रही है इस स्थिति में आगामी दिवसों में पेयजल की समस्या से निपटने एवं पेयजल की जन सामान्य एवं उपभोक्ता तक पहुँच सुनिश्चित कराये जाने हेतु  जारी निर्देशानुसार दिनांक 15 अप्रैल से 20 जून, 2025 (मानसून प्रारम्भ होने तक) तक जिले में नये जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक रहेगी,नए जल संयोजन नहीं दिए जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट... टोकन सिस्टम और क्यू आर से होता था धंधा, ऐसे फूटा भांडा

साथ ही भवन निर्माण हेतु स्वीकृत जल संयोजनों की स्वीकृति भी निरस्त की जाती है। सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इस हेतु मात्र Dry Wash की अनुमति रहेगी, वाहन की धुलाई हेतु पानी का उपयोग किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए। सर्विस कनैक्शन में सीधे टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाये जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का सख्त संदेश... गरीबों को मिलेगा न्याय, वक्फ जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं

पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई आदि कार्यों में प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त छत की टंकियों से ओवरफ्लो / रिसाव पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही एवम् जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाएगा। मुख्य एवम् वितरण पाईप लाईनों में लीकेज परिलक्षित होने की दशा में लीकेजों को तत्काल बन्द करवाया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  दिखाई 20 साल की बेटी... ब्याह दी विधवा मां! 25 साल बड़ी दुल्हन देख दूल्हा हैरान

यदि किसी भी पेयजल लाईन में लीकेज पाया जाता है तो जल संस्थान के सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के सभी अधिशासी अभियंताओं को  निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी समेत सभी उपजिलाधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करते हुए दिए गए निर्देशों काअनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में