उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव…हल्द्वानी में पहले दिन हुए इतने नामांकन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। हल्द्वानी ब्लॉक मुख्यालय में नामांकन की शुरुआत के साथ ही अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में कुल 60 ग्राम पंचायत, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 4 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...धामी कैबिनेट ने लिये ये अहम फैसले

उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो चुनावी प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साथ ही, उप जिलाधिकारीगण भी चुनाव प्रबंधन की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में समय रहते समाधान किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव... भाजपा के प्रत्याशी घोषित, इन पर खेला दांव

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को हल्द्वानी ब्लॉक में दो ग्राम प्रधान और दो बीडीसी सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान किसी भी प्राकृतिक बाधा से निपटने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। संभावित भूस्खलन या सड़क मार्ग में रुकावट की स्थिति से निपटने के लिए जेसीबी मशीनें और इंजीनियरों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी तनवीर असगर, नोडल अधिकारीगण और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी लागत!...मंत्री का कड़ा रवैया, अफसरों को लताड़
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में