उत्तराखण्ड देहरादून

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता…भाजपा की तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम धामी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी

खबर शेयर करें -

ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में बुधवार को राजधानी देहरादून में भाजपा ने भव्य *तिरंगा शौर्य यात्रा* निकाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा चीड़बाग से शुरू होकर परेड ग्राउंड तक निकाली गई।

तिरंगे के साथ देशभक्ति के नारों से गूंजती इस यात्रा में सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों का भी उत्साहपूर्वक सहभाग रहा। यात्रा का आयोजन *’राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’* अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत राज्य के सभी प्रमुख जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, शहरों, कस्बों और गांवों तक शौर्य यात्रा निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ये नहीं सुधरने वाला...पहले स्मैक में गया जेल, अब इंजेक्शनों की तस्करी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली के समापन के बाद अपने संबोधन में कहा, *“तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों देशभक्तों की भागीदारी से स्पष्ट है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश में गर्व और विश्वास का संचार किया है। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की, जिससे पूरा देश आक्रोशित था। सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर निर्णायक कार्रवाई का स्पष्ट संदेश दे दिया है।”*

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यालय पर रार!...कब्जे पर मचा बवाल, लाठीचार्ज पर चढ़ा सियासी पारा

सीएम धामी ने आगे कहा, *“अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी हर नज़र उसके विनाश का कारण बन सकती है। उत्तराखंड के हर घर से कोई न कोई सेना में है, और आज पूरा प्रदेश देहरादून की सड़कों पर उतरकर देशभक्ति का परिचय दे रहा है। अब बात सिर्फ जवाब देने की नहीं, आतंकवाद और पीओके पर निर्णायक रुख अपनाने की होगी।”*

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की वित्तीय सफलता... छोटे राज्यों में हासिल किया ये स्थान

शौर्य यात्रा के दौरान देहरादून की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों की मौजूदगी में पूरे मार्ग पर तिरंगा लहराता रहा और भारत माता की जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में