उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

नामी होटल में नशे की महफिल…पुलिस की रेड, टल्ली मिले छात्र-छात्राएं

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड के रुड़की शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिविल लाइंस क्षेत्र के एक प्रसिद्ध होटल में रेव पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नशे की हालत में पाए गए। होटल में शराब परोसी जा रही थी, लेकिन इसके लिए आवश्यक लाइसेंस मौजूद नहीं था।

हरिद्वार जिले के रूड़की में सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुश मिश्रा को शिकायत मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में हर शाम रेव पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। सूचना की पुष्टि होते ही एएसपी कुश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार रात होटल में छापा मारा।

यह भी पढ़ें 👉  चुपचाप शादी करो... सात फेरों से पहले दुल्हन का धरना! अफसर की धमकी पर बवाल

छापेमारी के दौरान होटल में अफरातफरी मच गई। पुलिस को वहां बड़ी संख्या में युवा शराब पीते हुए मिले, जिनमें कई एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान से संबंधित छात्र-छात्राएं थे। मौके पर होटल स्टाफ से जब शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस मांगा गया, तो वह नहीं दिखाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता का कारनामा...फर्जी आधार और खतौनी से दिलाई जमानत, गिरफ्तार

एएसपी कुश मिश्रा ने होटल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बिना लाइसेंस शराब परोसना गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, पुलिस को कुछ अन्य होटलों में भी इसी तरह की गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं, जिन पर शीघ्र ही छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचकेदार यात्रा... इन दो धामों के कपाट खुलने की तिथि तय

सूत्रों के अनुसार, रुड़की में कई होटलों में बिना किसी वैधानिक अनुमति के नियमित रूप से रेव पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराया जाता है। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में