उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से मुश्किल खड़ी कर सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर अचानक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज तूफान, बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो आज से लेकर 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग ने खासतौर पर पहाड़ी जिलों के लिए यह चेतावनी दी है। इस दौरान चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि खराब मौसम की स्थिति में वे किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा आगे बढ़ाएं।
येलो अलर्ट के तहत बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली के साथ-साथ गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकीचट्टी, केदारनाथ, बदरीनाथ, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, कपकोट, मुनस्यारी और डीडीहाट जैसे इलाकों में तेज बिजली गिरने, कड़कती बिजली और तूफान की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की है। प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और शासन-प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर रखी हैं।
बारिश और बर्फबारी के बाद न केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान गिरने के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि सितंबर के बाद भी उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है, जबकि मॉनसून इस क्षेत्र से विदा हो चुका है। मौसम विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।