हल्द्वानी: दिवाली पर्व को लेकर प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उप जिलाधिकारी अंशुल भट्ट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाई और दूध उत्पादों की दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए हैं। ये नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
एसडीएम अंशुल भट्ट ने साफ कहा है कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। मिलावट पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई केवल दिवाली तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि निरंतर निरीक्षण जारी रहेगा।
इसके अलावा क्वारव चैकपोस्ट पर भी खाद्य पदार्थों से भरे वाहनों की सघन जांच की गई, जहां से मिठाई और मावे के नमूने लिए गए। मनरसा, काकड़ीघाट, सुयालबारी, गंगोरी, छडा खैरना और गरमपानी बाजार की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया और कई नमूने लिए गए।
खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता वाली सामग्री बेचने, बिल रखने और प्रतिष्ठान साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त के निर्देश पर गठित संयुक्त टीमें निरंतर कार्रवाई कर रही हैं और जनता से भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना देने की अपील की गई है। जांच में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, उपनिरीक्षक मनोज सिंह समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
