उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड… विधानसभा में पारित हुआ सख्त भू कानून

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन, सदन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से एक था उत्तराखंड भू कानून पर चर्चा। इस दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था संशोधन विधेयक 2025 को सदन में पेश किया। विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग की, जिसके बाद भू कानून को पारित कर दिया गया।

भू कानून पर अपनी बात रखते हुए, सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो जनभावनाओं और प्रदेश के संसाधनों की रक्षा के लिए किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भू माफिया से उत्तराखंड के संसाधनों को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम ने यह भी बताया कि प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों की भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए, इस कानून का मसौदा तैयार किया गया है। यह भू सुधार राज्य के विकास में एक अहम कदम साबित होगा, और भविष्य में इस दिशा में और काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  17वा कृषि विज्ञान सम्मेलन... सीएम धामी ने चखा मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद

सीएम ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में बाहरी लोगों द्वारा जमीनें खरीदी गईं, जिनका सही उपयोग नहीं किया गया। नए भू कानून के लागू होने के बाद, इस समस्या का समाधान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार काम कर रही है, और सभी नीतियां इकोनॉमी तथा इकोलॉजी को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अमेंडमेंट बिल नहीं स्वीकार.. अधिवक्ताओं में आक्रोश, जलाई प्रतियां

सीएम धामी ने कहा कि भू कानून के तहत राज्य की जमीनें सुरक्षित रहेंगी, और यह कदम राज्यवासियों के हित में उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भू कानून उल्लंघन के 599 मामलों में से 572 मामले न्यायालय में हैं। साथ ही, 11 जनपदों में जमीन खरीदने पर रोक लगाई गई है, और अब शासन स्तर पर अनुमति लेकर ही जमीन खरीदी जा सकेगी।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग की और कहा कि इस पर 6 महीने में रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि उत्तराखंड में भू कानून को लचीला करने के पीछे किसका हाथ है, और इस प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए। यशपाल आर्य ने भू कानून के सख्त पालन के लिए राजस्व विभाग के विशेषज्ञों से जानकारी लेने की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना!...मंत्री के बयान पर मचा बवाल, फाड़े कागज, गुस्से में कुर्सी से उठी विस अध्यक्ष

इसके बाद, काजी निजामुद्दीन ने प्रदेश में भू माफिया पर चर्चा करते हुए इस परिभाषा को स्पष्ट करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बैक डोर से जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामलों को भी उठाया और इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में