उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड… महानिदेशक के जिला सूचना अधिकारियों को कड़े निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की व्यापक जन-जानकारी सुनिश्चित करने के लिए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जिला सूचना अधिकारियों को पेशेवर दक्षता और सुदृढ़ संचार रणनीति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

सूचना निदेशालय में आयोजित बैठक में तिवारी ने मीडिया से बेहतर समन्वय बनाने और पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी समन्वित रूप से कार्य करें और योजनाओं से संबंधित सूचनाओं को स्पष्ट, सटीक और समय पर जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल की राह या मौत की गली?... भालू के साये में हौसलों की परीक्षा ले रहे नौनिहाल!

महानिदेशक ने सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया और कहा कि सरकारी कार्यक्रमों, उपलब्धियों, सक्सेस स्टोरीज और जनहित से जुड़े रोचक लेख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किए जाएं। साथ ही, यह सामग्री पूरी तरह तथ्यात्मक, संतुलित और सकारात्मक हो, तथा किसी भी अपुष्ट जानकारी से बचा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में बेमौसम आपदा... दो मंजिला घर ढहा, छात्र की दर्दनाक मौत

उन्होंने जिला सूचना कार्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों की समयबद्ध कवरेज हो और स्थानीय स्तर पर सकारात्मक संचार माहौल तैयार किया जाए। आपदा और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की कवरेज के लिए एसओपी तैयार करने, प्रेस सेवा पोर्टल और फिल्म शूटिंग की अनुमति से जुड़े कार्य सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से समयबद्ध संपादित किए जाएं।

तिवारी ने विभाग को आधुनिक संचार आवश्यकताओं के अनुरूप सशक्त बनाने के लिए पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने और रिक्त पदों को भरने के लिए अधियाचन भेजे जाने की जानकारी भी दी। इसके अलावा जिला सूचना कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण हादसा... पिकअप ने कार को उड़ाया, व्यापारी की मौत, तीन घायल

बैठक में संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उप निदेशक रवि बिजारनियां, मनोज श्रीवास्तव सहित सभी जिला सूचना अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में