प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के मुंबई जाने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। देर रात कमरे से संदिग्ध आवाजें आने पर देवर को शक हुआ और जब दरवाजा खुलवाया गया, तो जो नज़ारा सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चौरी के एक गांव में रहने वाले राहुल की शादी चार साल पहले वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र की रहने वाली काजल से हुई थी। दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। राहुल चार दिन पहले रोजगार के सिलसिले में मुंबई गया हुआ था और उसका छोटा भाई कांवर यात्रा पर था। इसी बीच, विवाहिता ने अपने मायके से प्रेमी को घर बुला लिया और दिनभर दोनों एक ही कमरे में रहे।
देर रात जब देवर वापस लौटा तो भाभी के कमरे से आवाजें आने पर उसे शक हुआ। दरवाजा न खोलने पर उसने शोर मचाया। ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। जब दरवाजा खोला गया, तो देवर ने कमरे की तलाशी ली और लोहे के बक्से से प्रेमी को पकड़ लिया गया। युवक की मौके पर जमकर पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस बीच, विवाहिता ने माहौल बिगड़ता देख अपने ही बेटे को पीटना शुरू कर दिया, ताकि लोगों का ध्यान भटका सके, लेकिन ग्रामीणों ने स्थिति को संभालते हुए प्रेमी को पुलिस को सौंप दिया।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि विवाहिता और युवक के बीच प्रेम संबंध पहले से चल रहे थे। महिला अब प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है। दोनों बालिग हैं, ऐसे में मामला संवेदनशील हो गया है। पति को सूचना दे दी गई है और उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।