हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली, जिससे हल्द्वानी की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी माने जाने वाले नवीन वर्मा का भाजपा में शामिल होना आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, और लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
हल्द्वानी नगर निगम की सीट को परिसीमन के बाद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है, और भाजपा को एक मजबूत ओबीसी उम्मीदवार की तलाश थी, जिसे अब नवीन वर्मा के रूप में पूरा किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, नवीन वर्मा की भाजपा में ज्वाइनिंग कल ही होनी थी, लेकिन कुछ नेताओं के विरोध के कारण यह प्रक्रिया टल गई थी। आज पार्टी ने सभी बाधाओं को पार करते हुए उन्हें सदस्यता दिला दी।
नवीन वर्मा के भाजपा में शामिल होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही करेगा।
नवीन वर्मा के भाजपा में आने से जहां पार्टी को ओबीसी मतदाताओं के बीच मजबूती मिलने की उम्मीद है, वहीं कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।