उत्तराखंड में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को रामनगर के कोसी बैराज के पास एक चाय की दुकान के समीप स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना घटित हुई। गुप्ता टी-स्टॉल के पास बने इस मंदिर में राम दरबार की पीतल की मूर्तियां, तांबे का लोटा, घंटी और अन्य पूजन सामग्री रखी हुई थी, जहां भक्त भगवान को मत्था टेकने और रुपये दान करने आते थे।
घटना के दिन एक चोर मंदिर के पास आया और वहां रखे सामान पर उसकी नजरें टिक गईं। चोरी करने से पहले उसने टंकी के पास जाकर साबुन से हाथ धोए, फिर चप्पलें उतारीं और भगवान को प्रणाम कर चोरी के लिए माफी मांगी। इसके बाद उसने मूर्तियों और लोटे को उठाकर जेब में रख लिया। लेकिन उसकी लालसा खत्म नहीं हुई; उसने दोबारा आकर घंटी भी चुरा ली और वहाँ से चला गया।
इस पूरे घटना क्रम को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया, जिससे चोर बेखबर था। बृहस्पतिवार को जब टी-स्टॉल के मालिक अशोक कुमार गुप्ता ने मंदिर में पूजा करने के लिए आए, तो उन्हें सारी पूजन सामग्री गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर उन्हें सब कुछ स्पष्ट दिखाई दिया।
पुलिस को सूचना देने के बाद, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस अनोखी चोरी ने सबको चौंका दिया, जहां चोर ने भगवान के सामने भीड़ का डर नहीं महसूस किया।