हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने वाली पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार पुलिस पर महिलाओं से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है, जिस पर एसएसपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
यह मामला यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे का है, जहां कुछ दिन पहले एक विवाद के दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की। घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ और मामला तूल पकड़ने लगा। रविवार रात एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंचौली थाना प्रभारी, लावड़ चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि एसपी क्राइम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है और सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
क्या था पूरा मामला?
लावड़ कस्बे के खारीकुआं निवासी सुशील और अनिल के बीच विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने की कोशिश की। इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने विरोध करने वाली महिलाओं पर लाठियां बरसाई। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और फिर मामले ने तूल पकड़ लिया।
महिलाओं ने एसएसपी से की शिकायत, एससी-एसटी और महिला आयोग तक पहुंचा मामला
शुक्रवार को परिवार की महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए वीडियो साक्ष्य सौंपे। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य राजनीतिक नेताओं ने धरना दिया। शनिवार को मामले को लेकर एसएसपी ने जांच एसपी क्राइम को सौंप दी। वहीं, महिला आयोग और एससी-एसटी आयोग में भी लिखित शिकायत भेजी गई।
कार्रवाई की गई, पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रविवार देर रात एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी क्राइम की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।