हल्द्वानी— जनपद नैनीताल की कमान संभालने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के व्यापक तबादले किए हैं। कुल 6 निरीक्षकों और 14 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सबसे बड़ा बदलाव हल्द्वानी कोतवाली में किया गया, जहां से मौजूदा कोतवाल की जिम्मेदारी वापस लेकर निरीक्षक विजय सिंह मेहता को नया कोतवाल नियुक्त किया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, निरीक्षक राजेश यादव को शिकायत प्रकोष्ठ से हटाकर कोतवाली भीमताल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा को कोतवाली हल्द्वानी से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक सुशील कुमार को रामनगर से बनभूलपुरा कोतवाली भेजा गया है, जो कि जिले का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।
रामनगर कोतवाली की कमान अब निरीक्षक **दिनेश सिंह** संभालेंगे। निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को सम्मान सेल से डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। कई उप निरीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है, जिनमें देवेंद्र सिंह राजपूत, दिनेश चंद्र जोशी, सुशील चंद्र जोशी, गगनदीप सिंह, हर्ष बहादुर पाल, रमेश चंद्र पंत, सुनील धानिक, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह मेहता और रविन्द्र सिंह राणा शामिल हैं।
रामनगर से एसएसआई मोहम्मद यूनुस और दीपक बिष्ट को मल्लीताल भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक जगवीर सिंह को बनभूलपुरा से काठगोदाम स्थानांतरित किया गया है।
जिले में इन अचानक हुए तबादलों को आगामी चुनौतियों — विशेषकर बनभूलपुरा और रेलवे भूमि से जुड़े आगामी कोर्ट फैसले — के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


