उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्थानान्तरण हिल दर्पण

एक्शन में एसएसपी…इस जिले में दरोगाओं के बंपर तबादले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राजधानी दून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। खास बात यह रही कि इस बार पहली बार दो महिला उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा शहर की कई महत्वपूर्ण चौकियों के प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए तैनाती स्थल पर भेजें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सख्ती और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रेस्टोरेंट की आड़ में सेक्स रैकेट!... पुलिस की रेड से खलबली, छह युवतियां समेत नौ गिरफ्तार

यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में आईएसबीटी चौकी प्रभारी को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद एसएसपी ने आईएसबीटी चौकी से जुड़े 11 पुलिसकर्मियों को भी अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था।

तबादला सूची इस प्रकार है:

दीपक गैरोला – चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर से थाना कैंट स्थानांतरित।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयी राज्य की चुनौतियों पर फोकस...वित्त आयोग को मिले अहम सुझाव

ओमप्रकाश – चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर नियुक्त।

रवि प्रसाद – चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला बनाए गए।

मिथुन कुमार – चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित।

रीना वर्मा (महिला) – थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला नियुक्त।

राजीव धारीवाल – थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर बनाए गए।

जावेद हसन – थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित।

कमलेश गोद – चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...फांसी के फंदे में झूली किशोरी, मौत

विनीयता चौहान (महिला) – थाना कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट नियुक्त।

कविंद्र राणा – चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर स्थानांतरित।

विनय शर्मा – चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश बनाए गए।

जैनेंद्र राणा – कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला नियुक्त।

कीर्तीलाल (अपर उपनिरीक्षक) – कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर स्थानांतरित।

एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि नए तैनात अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में