हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय कार्य में लापरवाही और संवेदनशील मामलों में निष्क्रियता को लेकर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, बच्चों की बरामदगी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई के लिए सेल को कई बार निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके, अपेक्षित कार्रवाई न होने और गंभीर मामलों में अनदेखी के चलते एसएसपी मीणा ने सख्ती दिखाते हुए यह बड़ा निर्णय लिया।
आज जारी आदेश के तहत उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, मनोज यादव और महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की चूक पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि विभागीय अनुशासन और जवाबदेही को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।