सरकारी कार्य में लापरवाही और कर्मचारियों के शोषण की शिकायतों के बीच पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात गणना अधिकारी ओमवीर शर्मा और स्टोर इंचार्ज संजय वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
गणना कार्यालय के कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि गणना अधिकारी ओमवीर शर्मा ड्यूटी लगाने में मनमानी करते थे। वह कुछ कर्मचारियों को लगातार ड्यूटी पर भेजते थे, जबकि अपने पसंदीदा कर्मचारियों को कई दिनों तक ड्यूटी से दूर रखते थे।
इसके अलावा, स्टोर रूम में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों के आधार पर एसपी ने गोपनीय जांच की और आरोपों को सही पाया, जिसके बाद कार्रवाई की गई। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, और अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।